Bima Sakhi Yojana: अगर आप किसी गांव में रहती हैं और आत्मनिर्भर बनना चाहती हैं, तो Bima Sakhi Yojana 2025 आपके लिए शानदार अवसर है। इस योजना के तहत LIC ग्रामीण महिलाओं को बीमा सखी बनाकर ट्रेनिंग देती है, जिससे वे अपने गांव में ही काम करके हर महीने ₹7000 तक कमा सकती हैं। साथ ही, हर पॉलिसी पर कमीशन भी मिलता है।
बीमा सखी योजना
Bima Sakhi Scheme का मुख्य उद्देश्य है ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को वित्तीय रूप से सशक्त बनाना। इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को एलआईसी एजेंट की तरह प्रशिक्षित किया जाता है, और उन्हें अपने ही गांव में बीमा योजनाओं के प्रचार-प्रसार का कार्य सौंपा जाता है। इस कार्य के बदले उन्हें निश्चित मासिक भत्ता और पॉलिसियों पर कमीशन दिया जाता है।
कितनी मिलेगी कमाई?
पहले साल: ₹7000 प्रति माह (बिना किसी शर्त के)
दूसरे साल: ₹6000 प्रति माह (65% पॉलिसी एक्टिव होनी चाहिए)
तीसरे साल: ₹5000 प्रति माह (65% पॉलिसी एक्टिव रहनी जरूरी)
इसके अलावा सभी एक्टिव पॉलिसियों पर कमीशन अलग से मिलता है।
पात्रता क्या होनी चाहिए?
महिला होनी चाहिए और ग्रामीण क्षेत्र से होना अनिवार्य है।
आयु 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
कम से कम 10वीं पास होना जरूरी है।
महिला के पास आधार लिंक बैंक खाता होना चाहिए।
परिवार में कोई LIC कर्मचारी या एजेंट नहीं होना चाहिए।
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
आधार कार्ड
10वीं की मार्कशीट
पासपोर्ट साइज फोटो
बैंक पासबुक (आधार लिंक्ड)
निवास प्रमाण पत्र
मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
आवेदन प्रक्रिया ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले LIC की आधिकारिक वेबसाइट https://www.licindia.in/ पर जाएं।
होमपेज पर “Mahila Career Agent (MCA)” सेक्शन पर क्लिक करें।
“Apply Online” बटन पर क्लिक करें और फॉर्म भरना शुरू करें।
नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, शैक्षणिक योग्यता आदि भरें।
सभी दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करें और फॉर्म सबमिट करें।
आवेदन स्वीकार होने पर ट्रेनिंग और अगली प्रक्रिया की जानकारी कॉल या ईमेल के जरिए दी जाएगी।